गोपालगंज, अगस्त 2 -- भोरे। भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी रेडवरिया गांव की एक महिला विगत 24 जुलाई को 40 हजार रुपए नकद और लगभग 50 हजार रुपए मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गई। इस मामले में महिला के ससुर आस मोहम्मद अंसारी ने गांव के ही अभिमन्यु भारती, अमीना खातून और मकीना खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी बहू 24 जुलाई की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह घर से नकद रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...