गंगापार, मार्च 9 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर-दो, शिक्षक नगर में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब पीड़िता संतोषी देवी अपने परिवार सहित मायके रीवा बारात में गई हुई थीं। छह मार्च को संतोषी देवी अपने परिवार के साथ रीवा गई थीं। घर पर ताला लगा हुआ था। आठ मार्च की शाम जब वह अपने घर लौटीं तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा पड़ा था। उसमें रखा सोने-चांदी के गहनों समेत 80,000 रुपये नकद गायब थे। चोरी हुए सामान में दो तोला सोने के झुमके, सोने की सुई-तागा, सोने का हप्स, मंगलसूत्र, 10 चांदी के सिक्के, चार चांदी की पायल, चांदी की हाफ पेटी, तीन जोड़ी बिछिया एंव सोने का ओम लॉकेट शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी और जल्द से जल्द चोरों के विरुद्ध कार्रवाई...