प्रयागराज, फरवरी 28 -- झूंसी। पुरानी झूंसी निवासी राम सजीवन मेला क्षेत्र में फूलमाला की दुकान लगाई है और घर पर ताला लगा कर परिवार समेत मेले ही रहता था। गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थिति में राम सजीवन के घर में आग लग गई जिसमें 20 हजार रुपये और गृहस्थी जल गई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसके मकान में पहले भी आग लग चुकी है और ये आग किसी ने जानबूझ कर लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...