शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नकदी और ज्वेलरी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। रजपुरा निवासी कामेश सिंह यादव के घर में चोर छत के सहारे नीचे उतरे और कमरे का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। परिजनों के अनुसार, बक्से में रखी लाखों की नकदी के साथ सोने की चैन, टापस, पायल, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित अन्य ज्वेलरी चोर लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो कमरे का टूटा ताला और सामान अस्त-व्यस्त देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...