लखनऊ, सितम्बर 16 -- सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र के अमौसी बाजार में एक घर को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी, मोबाइल पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरोजनीनगर क्षेत्र के अमौसी बाजार निवासी अमन गोस्वामी के मुताबिक 11 सितंबर की रात चोर छत के रास्ते उनके घर में घुस आए। उसके बाद चोरों ने अलमारी 20 हजार की नकदी, मोबाइल चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी हुई। उसके बाद तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच की जा रही है। महिला से मारपीट का मुकदमा दर्ज सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र के रानीपुर पिपरसंड गांव की महिला ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता राजकुमारी के मुताबिक 29 अप्रैल को वह गेहूं काटकर खेत से लौट रही थी। तभी गांव के ही कन्हैयालाल, रामखेलाव...