लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- क्षेत्र के दो गांवोंसे दो विवाहिताएं नकदी व जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। पति ने पुलिस को तहरीर दी है। घुरघुट्टाबुजुर्ग गांव में रहने वाले युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी 30 हजार रुपए और दो साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गई। वहीं ग्राम पंचायत खरवहिया के मजरा लोनियनपुरवा में रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी को गांव का ही रामकुमार चौहान बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसकी पत्नी दो छोटी पुत्रियों के साथ सोने का मटर माला, झुलनी, चांदी की पायल व पांच हजार रुपए नकद लेकर गई है। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...