अल्मोड़ा, नवम्बर 6 -- अल्मोड़ा। देघाट थाने में तैनात कांस्टेबल ने नकदी रखा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल महेंद्र कुमार केदार मेला ड्यूटी में तैनात था। इस दौरान उसे एक पर्स मिला। पर्स में पांच हजार रुपयों के साथ दस्तावेज रखे हुए थे। कांस्टेबल ने ईमानदारी दिखाई और दस्तावेजों के आधार पर पर्स स्वामी का पता लगाया। पर्स स्वामी नन्दन सिंह बिष्ट ने कांस्टेबल का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...