अमरोहा, मई 16 -- एटीएम पर नकदी निकालने गए युवक का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की कोशिश की गई। शहर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी भीम सिंह अधिकारी 19 अप्रैल को शहर के खाद गुर्जर चौराहे के पास स्थित एक बैंक के एटीएम से नकदी निकालने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित ने तीन मई को एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की तो जानकारी होने पर होश उड़ गए। पीड़ित बैंक शाखा स्तर पर जानकारी देने के साथ ही पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...