संभल, सितम्बर 28 -- नखासा थाना क्षेत्र में चोर घर से नकदी-जेवर समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। रविवार दोपहर जब महिला बेटे के साथ दिल्ली से लौटी तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। महिला के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। थानाक्षेत्र में पैपटपुरा दीपा सराय निवासी तमीम परवीन के तीन बेटे दिल्ली में रहकर काम करते हैं। दो दिन पहले महिला अपने बेटों के पास दिल्ली गई थी और घर की चाबी जेठ शमी इकबाल को दे दी थी। रविवार दोपहर महिला बेटे समीर हमजा के साथ घर लौटी, मैन गेट पर ताला लगा हुआ था लेकिन कमरे में रखे संदूक में रखी नकदी और जेवर गायब थे। पीड़ित समीर हमजा ने पुलिस को सूचना दी, पी...