कौशाम्बी, मई 2 -- चरवा थाना इलाके के बरगदी गांव निवासी सलीम अहमद पुत्र रजाउद्दीन मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि गुरुवार को वह गांव स्थित मजार पर आयोजित उर्स में कव्वाली सुनने गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी शहनाज घर में रखा पचास हजार नकदी समेत हजारों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात लेकर लापता हो गई। आधी रात को घर लौटने पर पत्नी को गायब देख उसके होश उड़ गये। उसने पत्नी की तमाम संभावित ठिकानों पर खोजबीन की। सुराग न लगने से निराश होकर पति ने शुक्रवार को थाने जाकर पत्नी के गुमशुदा होने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...