प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- लालगंज। कौड़ियाडीह निवासी रविशंकर पांडेय के घर रविवार की रात चोर छत के सहारे घर में घुसे। चोर अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर नकदी व लाखों के जेवर उठा ले गए। सुबह होने पर घर के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो सभी अवाक रह गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। दुकान से महिलाओं ने चोरी की साड़ी प्रतापगढ़। शहर में चौक के पास मकंद्रूगंज पुलिस चौकी के सामने स्थित अर्पित खंडेलवाल की दुकान से सोमवार शाम दो महिलाएं दो साड़ी चोरी कर भाग निकलीं। दुकान पर एक साथ छह महिलाएं पहुंचीं और साड़ी देखने लगीं। इस बीच दो महिलाओं ने मौका पाकर दो साड़ी चोरी कर लिया। वे बिना खरीदारी किए चली गईं। अर्पित ने बाद में सीसीटीवी चेक किया तो दो महिलाएं साड़ी चोरी करते हुए दिखीं। सूचना पर मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव, शहर क...