गोरखपुर, अगस्त 3 -- घघसरा। सहजनवा के भरपही गांव में शुक्रवार रात छत के रास्ते घर में घुसे चोर 13 हजार नगदी समेत तीन लाख के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। शनिवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भरपही गांव में सदानंद यादव के घर में शुक्रवार की रात छत से जीने के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब घर की महिलाए जगीं तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया चोर 13 हजार रुपये नकद सहित करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। एसओ महेश चौबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...