सीतापुर, मई 3 -- रेउसा, संवाददाता। थाना रेउसा क्षेत्र के महतौपुरवा मजरा सेवता गांव में चोरों ने करीब सवा लाख का माल पार कर दिया। गांव के निवासी अहिबरन यादव शुक्रवार की रात अपने थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करने भिठना गांव गए थे। घात लगाए बैठे चोरों ने छत के रास्ते से आकर कमरे में रखे बक्शे से 30 हजार रूपये नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। सुबह जब जागे और कमरे में गये तो देखा की बक्सा गायब है। गृहस्वामी ने जिसकी सूचना थाना रेउसा मे दिया है। गृह स्वामी के अनुसार सवा लाख की चोरी हुई है। रेउसा थाना अध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया है तहरीर मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...