बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। परसरामपुर थानाक्षेत्र के घाघौवा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम मुनियावा कला में शनिवार रात चोर ने एक घर को निशाना बनाया। चोर से नगदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मुनियांवा निवासी अनीता पत्नी विजय बहादुर के घर में घुसे अज्ञात चोर ने आलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया। यहां से चोर 62 सौ रुपये नकद, गहनों में झुमकी, पायल, करधनी, मटर माला और दो जोड़ी पायजेब समेत अन्य गहने उठा ले गए। चोरी की जानकारी रविवार सुबह जगने पर हुई। घर में सामान बिखरा मिला तो परिजनों ने शोर मचाया। चोरी की सूचना परसमरामपुर पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने छानबीन शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...