गंगापार, सितम्बर 3 -- सुकाठ गांव निवासी राम आसरे कुशवाहा के घर से आभूषण व नगदी चुराने वाले चोरों को पुलिस पकड़ लिया। तीन मोबाइल फोन, 2480 रुपये और कुछ आभूषण बरामद किया। लिखापढ़ी कर पुलिस को जेल भेज दिया। सुकाठ गांव के राम आसरे कुशवाहा ने 15 अगस्त को मेजा थाने में तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात उसके पड़ोस के विपिन कुमार कुशवाहा व परिवार के लोग उसके घर में रखा आभूषण का बाक्स व सात हजार नगद उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल सिंह ने उप निरीक्षक रवीन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी। मुखबिर की सूचना पर सीकी पहाड़ी पर पहुंची पुलिस टीम ने चार संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 2480 रुपये और निशानदेही पर चोरी के कुछ आभूषण मिल गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अप...