पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 17 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे जब वह सोकर उठा तो उसकी 17 वर्षीय बहन घर पर नहीं थी। तलाश करने पर पता चला कि उसकी बहन को गांव का ही प्रमोद वर्मा पुत्र हीरा लाल बहलाफुसलाकर ले गया है। उसकी बहन घर से सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है। जब वह आरोपी के घर शिकायत करने गया तो आरोपी की मां ढाकन देवी उसके साथ अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...