चक्रधरपुर, अप्रैल 5 -- बंदगांव।कराईकेला थाना के नकटी बाजार एनएच 75 (ई) मुख्य सड़क में एक मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर मोबाइल एवं अन्य सामग्री की चोरी कर ली है। घटना गुरुवार रात्रि की है। जानकारी के मुताविक नकटी बाजार स्थित हनुक बोदरा डिजिटल मोबाइल एवं सीएससी सेंटर से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखें 5 नए आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल, तीन एंड्राइड मरम्मत की मोबाइल, मोबाइल चार्जर, मोबाइल बैटरी, ब्लूटूथ स्पीकर, मेमोरी कार्ड, समेत अन्य के सामानों की चोरी कर ली गयी है। घटना की सूचना शानिवर को कराईकेला थाना में दुकान मालिक हनुक बोदरा ने दी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर अपने घर भारंडिया के मतकुबेडा चला गया। शुक्रवार को जब दुकान खोलने आया तो देखा ताला तोड़ा हुआ है। जब दुकान के अंदर गया तो देखा म...