बरेली, मई 4 -- नकटिया नदी के पुल के नीचे शनिवार रात एक पुलिसकर्मी का शव मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेजा है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा नौ बजे शौच को गए एक किशोर ने नकटिया नदी के पुल के नीचे के सिपाही का शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसकी शिनाख्त 40 वर्षीय संजय पुत्र पन्नालाल के रूप में हुई। वह मूलरूप से चंदू नगला थाना रजपुरा सम्भल का निवासी है और नकटिया की वृंदावन कॉलोनी में रहता था। उसके पिता पीएसी से रिटायर हैं और परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सूचना पर वे सब भी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि संजय इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात था और शराब का आदी था। फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई लेकिन उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। शव का पोस्टमार्टम...