रांची, जुलाई 20 -- रांची। तिरुपति ज्वेलर्स के नए शोरूम का शुभारंभ रविवार को मेन रोड के आर अली ग्रैंड मॉल में हुआ। प्रतिष्ठान के संस्थापक परेश मुखर्जी ने कहा कि हमने सिर्फ नई जगह बदली है, ग्राहकों के दिल में हम वही पुराने भरोसे के साथ रहेंगे। अब हम और भी भव्य और ज्वेलरी के नए कलेक्शन के साथ होंगे, जिसमें गोल्ड, डायमंड और सिल्वर के हैवी और लाइट आइटम अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे। पुराना शोरूम मेन रोड में था। मौके पर अद्रिश मुखर्जी, ईशिता मुखर्जी, संदीप बैनर्जी, अहानिका मुखर्जी, अविश्का मुखर्जी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...