नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने सेबी के नए चेयरमैन की तलाश करना शुरू कर दी है। सरकार ने विज्ञापन जारी कर 17 फरवरी तक चेयरमैन पद की योग्यता रखने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। उसके बाद वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति यानी सर्च कमेटी आवेदनों की जांच करेगी और फिर अपनी सिफारिश सरकार को देगी। इससे मौजूदा चेयरमैन माधबी पुरी बुच की विदाई तय हो गई है, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा हो रहा है। वर्तमान चेयरमैन ने दो मार्च 2022 को तीन वर्ष के लिए कार्यभार संभाला था जो 28 फरवरी को खत्म हो रहा है, लेकिन कार्यकाल खत्म होने से पहले माधबी पुरी कई विवादों में घिरी रही हैं। इस दौरान उनके ऊपर ऑफशोर फंड में निवेश समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...