धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। बीसीसीएल के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल से मिलकर जेएमएम व्यावसायिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह ने उन्हें बधाई दी। जेएमएम नेता ने कोयला व्यवसायियों की परेशानियों से जुड़े मुद्दे को सीएमडी के समक्ष उठाया। उन्होंने सीएमडी को बताया कि छोटे कारोबारियों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्याओं को दूर करने की मांग की। सीएमडी ने भी इन मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...