मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- डीएम की अध्यक्षता में मेरठ खंड स्नातक व मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावलियों नए सिरे से तैयार की जाएगी । पूर्व निर्वाचन में प्रयुक्त निर्वाचक नामावली उपयोग में नहीं लाई जाएगी। बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित तारीख से कम से कम तीन वर्ष पहले से भारत के किसी प्रदेश में किसी विश्वविद्यालय स्नातक है या तथा निर्धारित समतुल्य अर्हता रखता है, और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी है, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक के रूप में रजिस्ट्रीकृत होने का हकदार ह...