रायबरेली, दिसम्बर 28 -- रायबरेली। बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर में नववर्ष के प्रथम दिवस एक जनवरी को रामचरितमानस के उत्तर कांड दोहा नंबर 108 रुद्राष्टकम का 108 बार पाठ किया जाएगा। नए साल के पहले पौष मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और प्रदोष भी है। सायंकाल चार तक इसका समापन होगा। शाम साढे पांच बजे जनकल्याण के लिए सामूहिक हवन किया जाएगा। साढे सात बजे भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...