गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के बहुप्रतीक्षित कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) को लेकर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की हरी झंडी मिल गई है। 57 करोड़ की लागत से बनने वाले 4 एमएलडी क्षमता के प्लांट को लेकर अब 10 दिसम्बर से पहले दिल्ली में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की बैठक प्रस्तावित है। केन्द्रीय कमेटी की हरी झंडी मिलते ही नए साल में निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है। अपर मुख्य सचिव (एसीएस), नमामि गंगे की अध्यक्षता में लखनऊ में पिछले दिनों हुई बैठक में सीईटीपी को लेकर औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। अब परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम अनुमोदन के लिए केंद्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रीटमेंट प्लां...