नई दिल्ली, जनवरी 4 -- आलोक जोशी, वरिष्ठ पत्रकार नया साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ समाचार लेकर आया है और साथ ही बड़ी चुनौती भी। 2025 के खत्म होते-होते सरकार ने एलान किया कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यही नहीं, अगले ढाई-तीन साल मेें जर्मनी को पछाड़कर यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। हालांकि, इन आंकड़ों की औपचारिक पुष्टि इस वर्ष ही होगी, जब दुनिया भर की जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी होंगे। सरकारी बयान के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार अब 4.18 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है और उसने जापान को पीछे छोड़ दिया है। अनुमान है कि साल 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 7.3 लाख करोड़ डॉलर या ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा। आईएमएफ के आकलन में भारत की अर्थव्यवस्था 2026 म...