देवघर, दिसम्बर 8 -- भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने नए साल में दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की घोषणा की है। एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश योजना के तहत दक्षिण भारत दक्षिण के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह विशेष ट्रेन 18 जनवरी 2026 को बेतिया से खुलेगी। 14 दिन और 15 रातों की यह यात्रा श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी। पैकेज पर यात्रियों को 33 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की जा रही है। सोमवार को जसीडीह रेलवे सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आईआरटीसी के पर्यवेक्षक दीपांकर मनना और जसीडीह पर्यवेक्षक सनी भारती ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती बनाई गई है। उ...