अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। नए साल में छुट्टा पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। छुट्टा गोवंशीय पशुओं को संरक्षित करने के लिए अतिरिक्त गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। निर्माणाधीन गोशालाएं संचालित हो सकेंगी। सीवीओ डॉ.आभा दत्त के मुताबिक जिले में अभी 25 गोशालाएं संचालित हैं, जिनमें 5500 गोवंशीय पशु संरक्षित हैं। सैकड़ों छुट्टा पशु अभी भी क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन पशुओं से निजात दिलाने के लिए किसान संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत, गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव तलाबाडा में अतिरिक्त गोशाला का निर्माण फिलहाल कराया जा रहा है। दोनों गोशालाएं नए साल में संचालित होंगी। 1.75 लाख रुपये की लागत से गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बुरावली में भी वृहद गोआश्रय स्थल का निर्माण कराया जा ...