महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नए वर्ष में जानलेवा बीमारियों व गंभीर चोट से जूझ रहे पीड़ितों को त्वरित व हाईटेक मशीन से इलाज मिलेगा। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में 16 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल(गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू) भवन बनकर तैयार हो गया है। हैंडओवर की कार्रवाई चल रही है। हास्पिटल संचालित होते ही बीमारी से गंभीर नवजात से लेकर बुजुर्गों को मिलना शुरू हो जाएगा। जिले के सरकारी अस्पतालों में वयस्कों के लिए आईसीयू की सुविधा नही है। ऐसे में जानलेवा बीमारियों व गंभीर चोट से पीड़ितों को जीवन रक्षक उपकरण पर इलाज की सुविधा नही मिलती है। ऐसे मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता है। त्वरित इलाज नही मिलने पर मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले मरीजों की हालत गंभीर से गंभीर हो जाती है। शासन ...