झांसी, दिसम्बर 29 -- झांसी।ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में गुरुवार यानी नए साल के पहले दिन से श्रीमद भागवत कथा होगी। जो 7 जनवरी तक चलेगी। बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने बताया कि प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगी। 1 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो पचकुंइया मंदिर से प्रारंभ होगी। खण्डेराव गेट से आंतिया तालाब, बीकेडी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल कुंजबिहारी मंदिर पर सम्पन्न होगी।शोभायात्रा भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर स्वागत होगा। 8 जनवरी को ब्रह्मलीन महंत बिहारीदास महाराज की पुण्यतिथि है। यह कार्यक्रम एक जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा। 8 को 9 बजे से हवन पूजन एवं पूर्णाहुति होगी। दोपहर 12 बजे से साधु संत एवं विप्रजनों का भण्डारा होगा। दोपहर में सुहागिनों का आयोजन ...