औरैया, दिसम्बर 21 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बा अछल्दा में रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से लगने वाले भीषण जाम की समस्या का अब स्थायी समाधान होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बाईपास ओवरब्रिज निर्माण के लिए करीब 73 करोड़ 42 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। पौने दो किलोमीटर लंबे इस ओवरब्रिज के बनने से रेलवे क्रॉसिंग संख्या 13-बी पर लगने वाले जाम से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव शिव कुमार ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर बाईपास ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति की जानकारी दी है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि तीन माह के भीतर भूमि अधिग्रहण सहित सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जाएं, ताकि निर्माण कार्य समय से शुरू हो सके। बताया गया कि यह बाईपास ओवरब्रिज कस्बे के...