उरई, जनवरी 1 -- उरई। जिले के ग्रामीण क्षेत्र, जो सौ किमी की परिधि में आते है। उन जगहों पर रोडवेज मुख्यमंत्री जनता बस सेवा संचालित करने जा रही है।किराये में बीस फीसदी छूट के साथ करीब पांच बसों को चलाया जाएगा। उरई रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके आर्य की मानें तो तैयारी शुरू हो गई है। उनका दावा है कि अगर सब कुछ ओके रहा तो अगले सप्ताह से बसें दौड़ने लगेंगी। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। वैसे इस समय िडपो में 116 बसें है। इनमें एक अनुबंधित बस है। उरई रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके आर्य ने बताया कि पिछले दिनों कम किराये में जनता बस सेवा चालू करने के लिए प्रस्ताव बीती अगस्त 2025 में भेजा गया था। इंतजार के बाद अब प्रस्ताव पर अफसरों ने मोहर लगाते हुए संस्तुति प्रदान कर दी है। आदेश मिलने के बाद रोडवेज डिपो के अधिकारी,जोर...