आगरा, दिसम्बर 24 -- नए साल पर सदर बाजार में इस बार भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। छावनी परिषद के सहयोग से लगने वाले मेले में मनोरंजन के साथ शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। क्रिसमस के अवसर पर सेंट्रल स्टेज पर 25 फीट का क्रिसमस ट्री बनाया गया है। पूरे बाजार को दीवाली की तर्ज पर सजाया गया है। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार ने बताया कि मेला 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा। मेले में आधुनिक झूले लगाए गए हैं। बाजार के व्यापारी शॉपिंग पर 15 से 60 प्रतिशत तक अतिरिक्त डिस्काउंट देंगे। प्रेस वार्ता में हेमंत सलूजा, मयंक सौंधी, हिमांशू सचदेवा, संजीव अरोरा, जवाहर डावर, राजू महाजन और एससी मित्तल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...