आगरा, दिसम्बर 29 -- लायंस क्लब कासगंज गोल्ड की बैठक में नए साल के उपलक्ष में एक जनवरी की संध्या पर संगीत निशा कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में बच्चों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री वितरित करने पर भी सहमति बनी है। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक शहर के नदरई स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन किया गया। इस सदौरान जनवरी माह में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सेवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि एक जनवरी 2026 को लायंस क्लब कासगंज गोल्ड रात्रि सात बजे से संगीत निशा कार्यक्रम कराएगा। क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंघल, सचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि आई-स्कैनिं...