गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट पुलिस ने नववर्ष के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत लोग रात एक बजे तक ही पार्टी कर सकेंगे। इसके अलावा जश्न की आड़ में हुड़दंग और स्टंट करने वाले जेल भेजे जाएंगे। पुलिस का यह आदेश 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रभारी रहेगा। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नववर्ष पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। मॉल, रेस्तरां, होटल, ढाबे, पब, क्लब, बार और बैंक्वेट हॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पार्टी की रूपरेखा पहले ही तय कर लें और समय सीमा को सख्ती से लागू करें। संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शोर-शराबे की शिकायत पर पुलिस तत्काल हस्तक्षेप करेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं की एंट्री पर भी सतर्कता रखी जाएगी। किसी भी पार्टी मे...