गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 2026 के स्वागत में गुरुवार को पहाड़ों और हरे-भरे पेड़ों से घिरा वाटर फॉल पर्यटकों के कारण खूब चहल-पहल रही। पर्यटकों ने ठिठुरन ठंड के बीच उत्साह और उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया। खंडोली में भी पर्यटकों की रौनक रही। इसके अलावा अन्य पिकनिक स्थलों में नववर्ष पर धूम मची रही। लोगों ने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के संग जश्न मनाया। नाच-गान कर नए साल का ग्रेंड वेलकम किया। हालांकि जश्न पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पैनी नजर थी। शहर से लेकर गांव तक नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। एक दिन पूर्व ही डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार दलबल के साथ स्वयं वाटर फॉल और खंडोली पहुंचे और विधि-व्यवस्था में किसी तरह कमी को देखकर चुस्त-दुरुस्त कि...