रामपुर, जनवरी 1 -- नए साल के आगमन पर लोगों में काफी उत्साह है। नए साल के मौके पर सुबह से लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। यह बधाइयां डिजीटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी जा रहीं हैं तो वहीं शहर से लेकर गांव-देहात तक लोग एक दूसरे के घरों में पहुंचकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। नए साल को जहां आम बाजार में काफी हलचल दिखाई दी और गिफ्ट, बुकें आदि की दुकान पर लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी व कर्मचारियों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। नव वर्ष के मौके पर लोग मंदिरों में भी पहुंचे और उन्होंने नए साल के मौके पर मंदिरों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। भगवान के श्री चरणों में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...