औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- पुराने सालों का विदाई और नए साल के आगमन और मौसम में आए बदलाव के कारण शहर के बाजारों में खास चहल-पहल देखने को मिली। ठंड में हल्के उतार-चढ़ाव के बीच लोग घरों से निकलकर खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे, जिससे सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में रौनक बनी रही। मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक दुकानों पर लोगों की आवाजाही लगातार बनी रही। कपड़ा, जूता-चप्पल, स्वेटर, जैकेट, गिफ्ट आइटम, केक और सजावटी सामान, सब्जी दुकान एवं किराना की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। मौसम में परिवर्तन के कारण गर्म कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या बढ़ी। बच्चों और युवाओं में नए साल को लेकर खास उत्साह नजर आया और परिवार के साथ खरीदारी करते लोग बाजारों में दिखाई दिए। मिठाई और बेकरी दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ रही, जहां लोग नए साल क...