गोड्डा, जनवरी 2 -- गोड्डा। नए साल के जश्न के बाद शुक्रवार को भी गोड्डा में उत्साह का माहौल बना रहा। शहर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग परिवार और बच्चों के साथ घूमने निकले। गोड्डा रामगढ़ रोड स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में खास तौर पर बच्चों की चहल-पहल देखने को मिली। सुबह से ही पार्क में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। बच्चों ने झूले, फिसलपट्टी और खुले मैदान में जमकर मस्ती की। कई परिवार पिकनिक मनाते नजर आए। अभिभावकों ने भी पार्क के हरियाली भरे और शांत वातावरण का आनंद लिया। नए साल को लेकर पार्क में सुरक्षा और साफ सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी। लोगों ने भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बायोडायवर्सिटी पार्क अब शहरवासियों के लिए पसंदीदा सैर स्थल बनता जा रहा है। नए साल के दूसरे दिन भी यहां उत्सव ...