हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। पुराने साल को अलविदा और आने वाले नववर्ष का स्वागत करने की तैयारियां मंगलवार से ही शुरू हो गईं। कोई केक काटकर तो कोई पूजा-अर्चना कर अपने-अपने अंदाज में बीते साल को विदा कर नए साल का वेलकम करता नजर आया। शहर में उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। नए साल के स्वागत के लिए शहर के रेस्टोरेंट, होटल और कोचिंग संस्थानों में सजावट की गई। किसी ने घरों में पूजा-पाठ का कार्यक्रम रखा तो किसी ने रेस्टोरेंट व होटल में रूम या टेबल बुक कराई। अपने प्रियजनों को गिफ्ट देने के लिए लोग बाजार में गिफ्ट सेंटरों पर अपनी पसंद के उपहार खरीदते दिखाई दिए। नए साल पर पार्टी का प्लान कर चुके बच्चों की टीम के तिरुपति ने बताया कि इस बार सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उपहार का खुलासा पार्टी के दौरान ही किया जाएगा। बाजारों में भी नए साल...