सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- सहारनपुर में नववर्ष के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शहर में रौनक बढ़ती जा रही है। महानगर के प्रमुख इलाकों में स्थित होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। लोग परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शहर के कोर्ट रोड, जीपीओ रोड, दिल्ली रोड, अंबाला रोड, घंटाघर समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में लगभग सभी बड़े और छोटे होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। होटल संचालकों के अनुसार इस बार नववर्ष पर रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। कई स्थानों पर विशेष डिनर, म्यूजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट और कैफे को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है, जिससे शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया है। नववर्ष को ले...