नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच लोगों को ड्रग्स बांटने की प्लानिंग का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी में 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है और एक पेशेवर तस्करी गिरोह से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। होरोइन का दाम 10 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। ड्रग्स के साथ-साथ पुलिस ने 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल सीमा पार से होने वाले ऑपरेशनों को चलाने के लिए किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंशुल राणा और गंगा प्रसाद उर्फ विक्की के रूप में हुई है। ये दोनों एक क्षेत्रीय सिंडिकेट (गिरोह) के मुख्य सदस्य हैं। पुलिस ने उस वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली-NCR) में हेरोइन की सप्लाई और बिक्री के लिए किया जा रहा था...