महोबा, दिसम्बर 30 -- महोबा, संवाददाता। नए साल की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। गेस्ठ हाउस सहित होटलों में नए साल के जश्न की तैयारियां की गई है। युवाओं में नए साल को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है। गिफ्ट सेंटर में युवाओं के द्वारा उपहार की जमकर खरीददारी की जा रही है। 2025 खट्टी मीठी यादों को लेकर विदा होने को है। नए साल के जोरदार स्वागत के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। लोग नए साल को यादगार तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे है। युवाओं के द्वारा पार्टियों की तैयारियां की जा रही है। नगर के थर्ड आई, 100 पाम सहित अन्य होटलों में पार्टियों की तैयारी की गई है। जबकि कई लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए नए साल की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। कुछ लोगों ने नए साल पर परिवार के साथ पर्यटन स्थलों में जाने की तैयारी की है।नगर में गिफ्ट सेंटरों म...