भागलपुर, जून 3 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भागलपुर जिले के नए सदर एसडीओ विकास कुमार से सोमवार को जिला शांति समिति के सदस्य संजय कुमार ने मिलकर उनका अभिनंदन किया। वहीं आगामी त्यौहार बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बेहतर लॉ एंड ऑर्डर जिले में बहाल रखने का अपील की। संजय ने बताया कि सात जून को बकरीद है। सुबह सात बजे करीब 30 हजार से अधिक मुसलमान भाई बकरीद की नमाज सीटीएस स्थित कर्णगढ़ मैदान में अदा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...