सिमडेगा, अप्रैल 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए नवीन नामांकन प्रारंभ हो चुका है। विद्यालय में प्री नर्सरी से कक्षा दसवीं तक की शिक्षण व्यवस्थाएं हैं। इच्छुक अभिभावक विद्यालय कार्यविधि प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न एक बजे तक उपस्थित हो कर नामांकन करा सकते हैं। जानकारी प्रधानाचार्य जितेन्‍द्र पाठक ने दी। इधर शहर के सैंपूर स्थित ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में नए सत्र में नामांकन जारी है। प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह ने बताया कि स्कूल में एलकेजी से लेकर कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई होती है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रातः कालीन कक्षाएं हो रही हैं। छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए इच्छुक अभिभावक इच्छुक अभिभावक सुबह के 7 बजे से दिन के 12 त...