रामगढ़, अप्रैल 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को बाल वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों का नए सत्र में स्वागत किया गया। बच्चों के हस्तचिन्ह लिए गए, तिलक लगाया गया, पुष्पों की वर्षा की गई, गुब्बारे वितरित किए गए और उनको चॉकलेट देकर उनका मुंह मीठा किया गया। इस काम में अहम भूमिका रिंकी कुमारी और श्वेता प्रसाद की रही। उन्होंने बच्चों के स्वागत में अपनी भागीदारी दी। इस खास मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चन्द्रा और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, प्रशासक एसपी सिन्हा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। बच्चों के आगमन से विद्यालय में एक नई खुशियां बिखर रही थी। नए सत्र की शुरुआत हमा...