पटना, जुलाई 30 -- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) कंसोर्टियम की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो जाएगी। क्लैट 2026 सात दिसंबर 2025 को दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्लैट के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए चार हजार रुपये रखा गया है। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के निदेशक अभिषेक गुंजन ने बताया कि एससी, एसटी और बीपीएल के छात्रों को 3,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर करना होगा। क्लैट के जरिये देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम कोर्स में दाखिला मिलेगा। पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए इंटर परीक्षा 2026 में शा...