वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (डिप्टी सीओएम, कोचिंग) आनंद मोहन ने शुक्रवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों की सफाई व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वार समेत कई प्लेफार्मों पर टॉयलेट बनाने के लिए कहा। वह जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। पिछले दिनों मिली कैंट स्टेशन स्थित शौचालयों में यात्रियों से अवैध वसूली और गंदगी की शिकायत को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने गम्भीरता से लिया था। इसके अनुपालन में पहुंचे डिप्टी सीओएम आनंद मोहन ने प्रत्येक शौचालय का जायजा लिया। उन्होंने यार्ड रीमॉडलिंग के तहत हुए कार्यों का मुआयना किया। सर्कुलेटिंग एरिया में प्रस्तावित विकास कार्य को देखा। उन्होंने अफसरों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इस म...