रांची, अगस्त 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 के कला, विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए और बीसीए विषयों के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने विद्यार्थियों को कॉलेज के इतिहास, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के साथ नियम व अनुशासन की जानकारी दी। कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह आपका पहला पड़ाव है। यह कॉलेज केवल ज्ञानार्जन का केंद्र ही नहीं, बल्कि मूल्यनिष्ठ शिक्षा, अनुशासन और व्यक्तित्व-विकास का भी आधार है। यहां शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ अंकों की प्राप्ति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। आने वाले चार वर्षों में सभी छात्र-छात्राएं अपने परिश्रम, ईमानदारी और विवेक के बल पर न सिर्फ ...