दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। रामेश्वरलता संस्कृत कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार झा संस्कृत विवि के नए वित्त पदाधिकारी बनाये गए हैं। राजभवन ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए विवि को सूचित किया है। यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विवि में वित्त पदाधिकारी के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक अथवा राजभवन के अगले आदेश तक डॉ. झा अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। डॉ. झा विवि के बजट पदाधिकारी भी हैं। वित्त पदाधिकारी का पद फिलहाल रिक्त था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...