मधुबनी, अप्रैल 6 -- मधुबनी। मिथिला की पहचान और खेती के अहम स्तंभ मखाना पर अमेरिका के टैरिफ ने गहरा असर डाला है। अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगा दिया है, जिससे मखाना का निर्यात महंगा हो जाएगा। इसका सीधा असर मिथिला क्षेत्र के किसानों और कारोबारियों पर पड़ सकता है, क्योंकि यहां देश का सबसे अधिक मखाना पैदा होता है। मिथिला के जिलों में मखाना की खेती परंपरागत रूप से की जाती रही है और यह क्षेत्र देश के कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक देता है। अमेरिका इस सुपर फूड का सबसे बड़ा खरीदार है। मखाना की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए यहां की खेती और प्रोसेसिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। क्षेत्रफल की बात करें तो वर्तमान में 36,727 हेक्टेयर में मखाना की खेती की जा रही है। लेकिन अमेरिकी टैरिफ के कारण मखाना का मूल्य वहां बढ़ ...